जोधपुर में सिविल एयरपोर्ट विस्तार के लिए मार्च 2017 में राज्य सरकार, एयरफोर्स, नगर निगम जोधपुर, एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के मध्य जमीन हस्तांतरण को लेकर एमओयू हुआ। एयरफोर्स ने अपनी 37 एकड़ जमीन राज्य सरकार को सिविल एयरपोर्ट विस्तार के लिए दे दी। बदले में नगर निगम की ओर से दी गई 106 एकड़ जमीन में से एयरफोर्स को 37 एकड़ जमीन नि:शुल्क दी गई। निगम शेष 69 एकड़ का भुगतान मांग रहा है। एएआई ने एयरफोर्स से मिली 37 एकड़ जमीन पर नया सिविल एयरपोर्ट व एप्रेन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, वहीं एयरफोर्स ने भी बदले में मिली निगम की 37 एकड़ जमीन पर अपने निर्माण कर लिए हैं।
40 करोड़ से 122 करोड़ रुपए मांगे, अब 93 पर अटके पहले नगर निगम की 69 एकड़ जमीन कृषि भूमि अथवा नाले की भूमि थी, जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपए थी, लेकिन इसका कॉमर्शिलाइजेशन करने से इसकी कीमत 122 करोड़ रुपए हो गई। रक्षा मंत्रालय ने इतनी कीमत देने से मना कर दिया। दोनों के मध्य सालभर पहले 93 करोड़ रुपए पर अंतिम वार्ता हुई, लेकिन अभी तक रक्षा मंत्रालय दिल्ली ने फाइल को हरी झंडी नहीं दी है।