एलीट मिस राजस्थान-जोधपुर सिटी के डायरेक्टर रमन कुम्भज, सुपरमॉडल और एक्ट्रेस आकांक्षा भल्ला, स्वाति जांगिड़ और रिया सेन ने शिरकत की। कार्यक्रम में एलीट मिस राजस्थान 2020 की जोधपुर सिटी फाइनलिस्ट तनु चौधरी, सुमित्रा गोदारा, ईशा अग्रवाल और जूही सेसानी के साथ हर्ष गुप्ता, स्टाइलिंग पार्टनर मनीषा मालवीय और गोपाल सिंह भाटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान शो के डायरेक्टर रमन ने बताया कि वहीं ने बताया कि हर साल के साथ एलीट मिस राजस्थान प्रदेश वासियों के बीच एक नया सितारा खोज लाता है। ऐसे में इस साल भी हम नए टैलेंट की तलाश में निकल चुके है जिसके शुरुआत जोधपुर से की है। ऑडिशन में शामिल होने जा रहे सभी कंटेस्टेंट्स के लिए बैच तैयार किए जाएंगे, जिसमें एक बार में 35 गर्ल्स ही ऑडिशन हॉल में मौजूद रहेगी। इसके साथ ही आयोजक स्थल में 50 मीटर के दायरे में बायो सिक्योर बबल प्रोटेक्शन रखी जा रही है। वहीं हर घंटे में सैनिटाइज़ेशन, सभी कंटेस्टेंट्स के बीच सोशल डिस्टन्सिंग और मौजूदा लोगो में मास्क का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।