वहीं खास बात तो यह है कि 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, 12 अक्टूबर को दशहरा और 13 अक्टूबर को रविवार के कारण लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सरकार ने नया कैलेंडर जारी किया है, जो कि साल 2025 के लिए है। इस कैलेंडर के अनुसार अगले साल कुल 53 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे। इसमें 20 ऐच्छिक अवकाश भी शामिल हैं।
जोधपुर में 4.95 लाख रुपए में तैयार होंगे पुतले
वहीं दूसरी तरफ जोधपुर शहर में दशहरा महोत्सव के तहत रावण और उसके परिजन के पुतले बनाने को लेकर उपजा विवाद आखिरकार थम गया। श्रीरामलीला मैदान में अब रावण और उसके परिजन के पुतले तैयार होना शुरू हो गए हैं। दरअसल, रावण और उसके परिजन के पुतले बनाने के लिए हर बार टेंडर किया जाता है। इस बार टेंडर पांच लाख रुपए का किया गया, पर फर्मों ने टेंडर में रेट 8 लाख तक कर दी। इसके चलते टेंडर खुलने के बाद भी मेला अधिकारी दरों को कम करने के चक्कर में ही लगे हुए थे। टेंडर जारी होने के एक दिन बाद दरों को कम करने को लेकर फर्मों को पत्र दिया गया। आखिरकार दरों को कम करके इस बार रावण और उसके परिजन के पुतले 4.95 लाख रुपए में तैयार करवाए जा रहे हैं।