scriptGanesh Chaturthi 2024: आज इन रास्तों पर संभलकर निकलें, कई जगह वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद | Due to Ganesh Chaturthi 2024, entry of vehicles will be closed at many places in Jodhpur city today | Patrika News
जोधपुर

Ganesh Chaturthi 2024: आज इन रास्तों पर संभलकर निकलें, कई जगह वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद

Ganesh Chaturthi 2024: एडीसीपी (ट्रैफिक) दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि शहर के सभी क्षेत्रों से आने वाली गणेश प्रतिमाएं जालोरी गेट पर एकत्रित होना शुरू होंगी।

जोधपुरSep 17, 2024 / 07:53 am

Rakesh Mishra

ganesh chaturthi 2024 visarjan
Ganesh Chaturthi 2024: अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार को गुलाब सागर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इसको देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। भीतरी शहर में जुलूस में शामिल वाहनों के अलावा अन्य सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
एडीसीपी (ट्रैफिक) दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि जोधपुर शहर के सभी क्षेत्रों से आने वाली गणेश प्रतिमाएं जालोरी गेट पर एकत्रित होना शुरू होंगी। वहां से शोभायात्रा के रूप में रवाना होकर लाडजी का कुआं, सर्राफा बाजार, कटला बाजार, कंदोई बाजार, घंटाघर चौराहा होते हुए गुलाब सागर पहुंचकर विसर्जित होंगी। जुलूस के दौरान रास्ते में जुलूस में शामिल वाहनों के अलावा सभी वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा।

कहां कैसी रहेगी यातायात व्यवस्था

  1. चौपासनी रोड से पावटा जाने वाले सभी वाहन 5वीं रोड से सरदारपुरा सी रोड, तारघर मोड़, न्यू डीआरएम खतरनाक पुलिया, रोटरी चौराहा, रिक्तया भैरुजी चौराहा, जेडीए सर्कल, भास्कर चौराहा, रातानाडा पुलिस लाइन, ताराचंद सर्कल के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
  2. पावटा से चौपासनी रोड की ओर जाने वाले वाहन ताराचंद सर्कल, सर्किट हाउस, भाटी चौराहा, वीसी सर्कल, पीडब्ल्यूडी चौराहा, जेडीए सर्कल, भैरुजी चौराहा, डीआरएम खतरनाक पुलिया होते हुए जा सकेंगे।
  3. जुलूस के दौरान जालोरी गेट से आडा बाजार की तरफ, हाथीराम का ओडा से घंटाघर व आडा बाजार की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतया निषेध रहेगा।
  4. लोडिंग टैक्सी व हाथ ठेलों का शहर के भीतरी भागों में जुलूस के दौरान प्रवेश पूर्णतया निषेध रहेगा।
  5. मंडोर रोड की तरफ से आने वाले छोटे वाहन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
  6. शहर के अन्य मार्गों पर यातायात हमेशा की तरह संचालित होगा।
  7. जालोरी गेट से नई सडक़, घंटाघर तक के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा।
यह भी पढ़ें

अनंत सूत्र बांधते समय जरूर जपें यह मंत्र, पूजा में इस प्रार्थना से भगवान होते हैं प्रसन्न

Hindi News/ Jodhpur / Ganesh Chaturthi 2024: आज इन रास्तों पर संभलकर निकलें, कई जगह वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद

ट्रेंडिंग वीडियो