पुलिस के अनुसार खेजड़ली निवासी हड़मानराम पुत्र सोहनलाल सैन परिवार सहित मंगलवार रात मकान के आंगन में सोए थे। वे बुधवार सुबह उठे और कमरों के दरवाजे खोले तो चौंक गए। एक कमरा सुरक्षित था। जबकि दो कमरों में सामान अस्त-व्यस्त था। अलमारी व बक्सों के ताले टूटे हुए थे। इनमें रखा करीब 5-6 तोला सोना और 50-60 तोला चांदी के आभूषण व 15 हजार रुपए गायब थे। वारदात का पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल भी बुलाई गई। मौके से साक्ष्य संकलित किए गए हैं। वारदातस्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे न होने से फिलहाल चोरों के सुराग नहीं मिले हैं।
लोहे की ग्रिल तोड़कर खेत में फेंकी
मकान में तीन कमरे बने हुए हैं। एक कमरा भाई, दूसरा मां व तीसरा कमरा खुद का है। चोर बीच वाले कमरे की खिड़की की ग्रिल नहीं तोड़ पाए। इससे वह कमरा सुरक्षित रह पाया। एक कमरे की ग्रिल तोड़कर पीछे खेत में फेंक दी गई थी। जबकि दूसरी ग्रिल मोड़कर चोर अंदर घुसे थे और वहीं से बाहर निकल गए थे।
दस दिन में तीसरी वारदात…
– 7 सितम्बर की रात चोरों ने नारनाडी में प्रेमसिंह राजपुरोहित के एक मकान में सेंध लगाकर सत्तर लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण व चार लाख रुपए चुरा लिए थे। – 11 सितम्बर की रात शिकारपुरा में दो भाइयों के मकान से चोरों ने भीमाराम व उसके भाई भगाराम के मकान से ढाई लाख रुपए और 14-15 तोला सोना व चांदी के जेवर चुरा लिए थे।