जोधपुर

जोधपुर: नशे में सो रही महिला से आधी रात में किया दो दरींदो ने दुष्कर्म

झोंपड़ी के बाहर सो रही महिला से मंगलवार आधी रात दो युवकों ने सामूहिक किया दुष्कर्म …

जोधपुरNov 08, 2017 / 08:07 pm

Vikas Choudhary

drowsy women got raped in jodhpur

जोधपुर . प्रतापनगर थानान्तर्गत पंचोलिया नाडी क्षेत्र में झोंपड़ी के बाहर सो रही महिला से मंगलवार आधी रात दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया नशे में होने से महिला को बाद में वारदात का पता लगा प्रतापनगर थाने में दो युवकों के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई है

पुलिस के अनुसार पंचोलिया नाडी में दलित महिला पति के साथ गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के देर रात घर लौटी थी समारोह में परिवार ने मदिरा भी पी थी और घर आकर बाहर ही खाट पर सो गए रात को 12.30 बजे के बाद कुछ युवक बाइक पर आये और उनमें से दो यूवको ने बारी बारी महिला से रेप किया महिला नशे में सो रही थी तो विरोध नहीं कर पाई महिला के पति ने पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी में देखा तो बलात्कार की वारदात नजर आयी पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिला का मेडिकल करवाकर मामले की जांच कर रही है प्रतापनगर थाने के उप निरीक्षक मानाराम ने बताया कि दो जनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है
जोधपुर: डिवाइडर फांद ट्रक ने ऑटो व बाइक को लिया चपेट में, एक की मौत, पांच घायल

जोधपुर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत व पांच घायल
जोधपुर. मंडोर रोड पर आरपीटीसी के सामने मोड पर बुधवार अपराह्न तेज रफ्तार व अनियंत्रित मिनी ट्रक डिवाइडर फांदकर गलत साइड में जाकर ऑटो व मोटरसाइकिल से जा टकराया। बाइक सवार एक युवक की मौत व ऑटो सवार पांच जने घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पत्थर सप्लाई करने वाला मिनी ट्रक मंडोर की तरफ जा रहा था। आरपीटीसी मोड पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक डिवाइडर फांदकर गलत साइड में जाकर सामने से आ रही ऑटो व मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि ऑटो को ट्रक घसीटकर नाले में ले गया। जहां ट्रक भी पलट गया। ऑटो में सवार दो तीन महिलाओं सहित 5-6 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को एम्बुलेंस की मदद से मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे से मौके पर अफरा तफरी मच गई। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रण में करने का प्रयास किया।
अज्ञात वाहन ने पैदल वृद्ध को कुचला, मौत
प्रतापनगर रॉयल्टी नाका के पास मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ने पैदल वृद्ध को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। उप निरीक्षक भीम सिंह ने बताया कि सूरसागर निवासी गोविंद सिंह माली (५०) रात को रॉयल्टी नाका के पास से निकल रहा था। तभी वहां आए अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। वाहन ऊपर से निकलने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। शव को महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया गया है। वाहन की तलाश में नाकाबंदी कराई गई है, लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं लग पाया। हादसे का पता लगने के बाद मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक जसराज ने बताया कि मृतक हमेशा शाम सात-आठ बजे घर से निकलता था और देर रात तक घर लौट आता था, लेकिन इस बार उसे किसी वाहन ने कुचल दिया।
 

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर: नशे में सो रही महिला से आधी रात में किया दो दरींदो ने दुष्कर्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.