उप निरीक्षक लक्ष्मी ने बताया कि जोलियाली गांव निवासी सुभाष (30) पुत्र शैतानराम बिश्नोई डिस्कॉम में वाहन पर चालक था। सालावास गांव में डिस्कॉम का एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। फॉल्ट मरम्मत करने वाले कर्मचारी ट्रांसफार्मर ठीक करने लगे। वाहन चालक सुभाष भी वहां काम कर रहा था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। उसे बासनी में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसका पता लगने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। समाज के मौजिज व्यक्ति भी वहां आए और डिस्कॉम अधिकारियों पर लापरवाही बरतने से मौत का आरोप लगाने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मरम्मत के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखनी चाहिए थे, लेकिन अधिकारी व कर्मचारियों ने सप्लाई चालू कर दी। जिससे सुभाष की मौत हो गई।
सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा आनंदसिंह व अन्य अधिकारियों ने परिजन से समझाइश की। बाद में डिस्कॉम के एक्सइएन जयपाल चौधरी व अन्य के खिलाफ लापरवाही बरतने से मौत की एफआइआर दर्ज की गई। शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।