उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का लम्बी बीमारी के बाद 17 अक्टूबर को निधन हो गया था। उनके बारहवें का उठावना गुरुवार को पैतृक गांव चाडी में हुआ। पगड़ी रस्म कार्यक्रम में जिला प्रमुख लीला मदेरणा, लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई, पूर्व मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, वरिष्ठ नेता शम्भूसिंह खेतासर, सरपंच संघ ओसियां अध्यक्ष निम्बाराम गोदारा, तुलछाराम मदेरणा, पूर्व सरपंच रामचन्द्र मदेरणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
पीछे छूट गया सामाजिक बंधन
आमतौर पर बेटों के कंधे पर ही परिवार की जिम्मेदारी आती है, लेकिन परिवार के मुखिया के निधन के बाद पगड़ी के जरिये जिम्मेदारी का अंतरण करने की रस्म में दिव्या व रूबल को पगड़ी पहनाई गई तो सामाजिक बंधन भी पीछे छूट गया। मारवाड़ में शायद ये पहला मौका था जब बेटी के सिर पिता की पगड़ी बंधी।