यहां लगाया गया कर्फ्यू ( Jodhpur News ) पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित और लोगों के सामने आने के बाद पुलिस स्टेशन सदर बाजार, कोतवाली का सम्पूर्ण क्षेत्र और उदयमंदिर थाने के कुछ क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया गया है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने आदेश जारी किए।
इन चार थानों क्षेत्रों में पहले से ही कफ्र्यू
गौरतलब है कि पुलिस स्टेशन नागौरी गेट, देवनगर, प्रतापनगर व कुड़ी भगतासनी की केके कॉलोनी में पहले से कफ्र्यू लगा हुआ है। जोधपुर में एक और मरीज आया सामने
सोमवार को फिर से एक और मरीज की जानकारी सामने आई है। यह मरीज 28 मार्च को मध्यप्रदेश से वापस आया था। हाथी राम का ओडा क्षेत्र के लोहारों की गली निवासी एक व्यक्ति रैंडम जांच के दौरान कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। 36 वर्षीय यह युवक एमपी के पन्ना क्षेत्र से आया था। जांच में पॉजीटिव मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम उसे आइसोलेशन वार्ड में ले गई है। साथ ही उसके 10 परिजनों को भी टीम ने क्वारंटीन किया है।