scriptCLAT Exam: प्रश्न पत्र पर परीक्षार्थी की फोटो, देश में पहली बार किसी परीक्षा में ऐसा प्रयोग | Common Law Admission Test tomorrow, candidate photo will be on the question paper | Patrika News
जोधपुर

CLAT Exam: प्रश्न पत्र पर परीक्षार्थी की फोटो, देश में पहली बार किसी परीक्षा में ऐसा प्रयोग

परीक्षा में अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए देश में पहली बार किसी परीक्षा में ऐसा प्रयोग किया जा रहा है यानी जिस परीक्षार्थी की फोटो होगी, प्रश्न पत्र उसी को मिलेगा।

जोधपुरNov 30, 2024 / 09:01 am

Rakesh Mishra

clat exam
Jodhpur News: देश के 25 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट-2025) का आयोजन एक दिसम्बर को होगा। परीक्षा आयोजक क्लैट कंसोर्टियम ने इस बार नया प्रयोग किया है। प्रश्न पत्र पर परीक्षार्थी की फोटो, उसका नाम और प्रवेश नम्बर नम्बर अंकित होगा।
परीक्षा में अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए देश में पहली बार किसी परीक्षा में ऐसा प्रयोग किया जा रहा है यानी जिस परीक्षार्थी की फोटो होगी, प्रश्न पत्र उसी को मिलेगा। इस तरह से परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठने की आशंका बहुत कम हो जाएगी। क्लैट परीक्षा प्रदेश के तीन शहर जोधपुर, जयपुर और कोटा में होगी।
जोधपुर में परीक्षा के लिए एनएलयू जोधपुर, आयुर्वेद विवि और डॉ. बीआर अम्बेडकर आवासीय विद्यालय में केंद्र बनाया गया है। परीक्षा रविवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। इसमें 120 प्रश्न आएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती होगी।

Hindi News / Jodhpur / CLAT Exam: प्रश्न पत्र पर परीक्षार्थी की फोटो, देश में पहली बार किसी परीक्षा में ऐसा प्रयोग

ट्रेंडिंग वीडियो