व्यापारियों की दो मांगें – अपराधियों को 24 घण्टे में गिरफ्तार किया जाए। – जोधपुर पुलिस कमिश्नर को हटाया जाए। आज जलजोग चौराहे पर रहेगा धरना व्यापारिक संगठनों ने प्रेसनोट जारी कर कहा कि सभी व्यापारिक संगठन घटना की निंदा करते हैं। मंगलवार को जोधपुर बंद का निर्णय किया गया है। जलजोग चौराहे पर धरना भी जारी रहेगा। सरदारपुरा बी रोड व्यापारी संघ, जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, जोधपुर मोबाइल डीलर एसोशिएशन, ऑल इण्डिया टूरिस्ट परमिट बस ऑनर्स एशोसिएशन, नई सड़क व्यापारी संघ, जोधपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन, पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत, पूज्य सिन्धी पंचायत रामेश्वरी नेहरू कपड़ा मार्केट, सिन्धु सेना, मधुबन-सरस्वती नगर व्यापारिक संघ, जलजोग चौराहा व्यापार संघ, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, प्लाईबुड एण्ड ग्लास डिलर्स संस्थान, दी जोधपुर मोटर मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, त्रिपोलिया व्यापारी संघ, न्यू जोधपुर एसोसिएशन, जोधपुर बिल्डर एण्ड ज्वैलर्स एशोसिएशन, सांगरिया फांटा व्यापारी विकास संस्थान, जोधपुर इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन, सिन्धी गुरूसंगत सोसायटी आदि ने मंगलवार को जोधपुर बंद का समर्थन किया है।
दुकान को लॉक लगाते समय हुई थी फायरिंग
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पदमराज डिपार्टमेंटल स्टोर नामक शोरूम का मालिक वासुदेव इसरानी ने रात १०.५४ बजे शोरूम के लॉक लगाया ही था कि दो-तीन युवक आए। कार की आड़ में उन्होंने बाइक खड़ी की। एक युवक ने वासुदेव पर गोलियां चलाईं। एक गोली पीठ में लगी व दूसरी पास खड़े शोरूम कर्मचारी नेमीचंद के हाथ के पंजे को छू कर निकल गई।
गोलियों की आवाज से हड़कम्प मच गया। लोगों ने गश्त कर रही पुलिस को सूचित किया। चेतक ने घायलावस्था में वासुदेव को महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान रात २३.३५ बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया। नेमीचंद का प्राथमिक उपचार किया गया। हमलावरों के संबंध में पुलिस उससे जानकारी लेने का प्रयास कर रही है। शव मोर्चरी में रखवाया गया है।