मानसून से पहले ही चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने कर दिया ऐसा बड़ा कमाल, देखें अब तक की सबसे अपडेट रिपोर्ट
किसान की फसल डूबी किसान ताजा राम के खेत में भारतमाला सड़क टूटने से खेत में ढकी प्याज की फसल पर पानी कहर बरपा और खेत में ढकी साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया। भारतमाला के रन कट से खेतों में पानी आ गया, जिसमें आस पास के खेत तालाब में तब्दील हो गए। खेत में ढकी प्याज को फसल पूरी तरह से डूब गई।इससे किसानों को प्याज सड़ने का डर सता रहा हैं।ये कैसी अनदेखीः हर बारिश में महीनों तक सीवरेज के पानी में डूबे रहते हैं महादेव, भक्तों में गुस्सा
खेतों में पानी के साथ आई मिट्टी से पानी की पाइप लाइन व फव्वारा सेट दब गए। कंपनी के एसपीएम सुधीर शर्मा ने बताया है कि ज्यादा बारिश से सड़क टूट कर बह गई है। सुबह तक सही करवा दी जाएगी। हालांकि गुस्साए किसानों ने सोमवार सुबह रास्ता बंद करवा कर नाराजगी जताई तथा प्रदर्शन किया। यह गतिरोध देर रात तक बना रहा। गुस्साए किसान कम्पनी के कर्मचारियों को बुलाने पर अड़े हुए थे, लेकिन कम्पनी के कर्मचारी नहीं पहुंचे।