फैशन शो का सब्जेक्ट ‘7 डेडली सिन्स’ रखा गया था । ये 7 डेडली सिन्स – लस्ट, ग्लूटनी, ग्रीड, स्लोथ, रैथ, एवनी व प्राइड शब्द भाववाचक संज्ञा के रूप में हैं। ‘रीति:1.0’ फैशन शो के दौरान 24 पार्टिसिपेंट्स ने 7 इमोशन्स को बहुत खूबसूरती और प्रभावी तरीके से पेश कर दर्शक दीर्घा में बैठे फैकल्टीज और स्टूडेंट्स का दिल जीत लिया।
फैशन शो के विजेता आशुतोष यादव एफ डी – थर्ड सेमेस्टर और रनर अप तनिष्का शर्मा एडी फस्र्ट सेमस्टर से रहे। एनआईएफटी डायरेक्टर डॉ. विजया देशमुख ने बताया कि इस फैशन शो के माध्यम से टाइम और बजट का तालमेल बेहतरीन तरीके से पेश किया गया।