scriptबरकतुल्लाह खान स्टेडियम के विकास को लगेंगे पंख | Barkatullah Khan stadium to be developed | Patrika News
जोधपुर

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के विकास को लगेंगे पंख

– अन्तरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर तैयार किया जा रहा

जोधपुरJun 02, 2021 / 09:59 pm

Amit Dave

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के विकास को लगेंगे पंख

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के विकास को लगेंगे पंख

जोधपुर।

शहर के प्रसिद्ध बरकतुल्लाह खान स्टेडियम को विकास के पंख लगेंगे और यह स्टेडियम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मैचों व आईपीएल के मैचों का साक्षी बनेगा व विकास कार्यो को मूर्त रूप दिया जा रहा है। जिसके लिए स्टेडियम के जीणोद्र्धार व सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट घोषणा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 20 करोड़ की घोषणा की गई। जिसका बीसीसीआई के मापदण्ड़ों के अनुरूप स्टेडियम में दक्षिण, उत्तर व पश्चिम पवेलियनों का पुनरूद्र्धार व उन्नयन कार्य, मुख्य मैदान व प्रेक्टिस पिच, लॉन व आईपीएल मैचों के लिए आवश्यक स्तर की प्रकाश व्यवस्था का निर्माण कार्य सहित विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे।आरसीए अध्यक्ष ने किए दौरेआरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व पदाधिकारियों, जिला प्रशासन, जेडीए अधिकारियों ने पूर्व में समय-समय पर स्टेडियम का दौरा किया।
ये परिवर्ततन किए जा रहे है:

– स्टेडियम के मैदान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की तीन काली मिट्टी व दो लाल मिट्टी कुल पांच पिचों का निर्माण

– मैदान के बाहर कुल पांच प्रेक्टिस पिच बनेंगी जिसमें तीन काली मिट्टी एवं दो लाल मिट्टी की पिचों का निर्माण
– स्टेडियम के साउथ, नॉर्थ व वेस्ट ब्लॉक में नए पेवेलियन्स तथा वीआईपी बॉक्सेज़

– अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की साजसज्जा व प्रसाधन सुविधाएं

– नॉर्थ ब्लॉक में मीडिया रूम, कॉमेंट्री रूम, ब्रॉडकास्टिंग रूम
– साउथ ब्लॉक में अम्पायर रूम, वीआईपी बॉक्स- ग्राउण्ड फ्लोर पर खिलाडियों के हॉल, एन्टिडोपिंग रूम, एन्टीकरपशन रूम

– ग्राउण्ड फ्लोर पर ही डायनिंग एरिया, मेडिकल सेंटर एवं कैटरिंग व्यवस्था

– दर्शकों की सुविधा के लिए करीब 20 हजार आधुनिक कुर्सियां, पीने का पानी, प्रसाधन व अन्य सुविधाओं का प्रावधान
– स्टेडियम में स्थापित फ्लड लाईटों का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाएगा ताकि डे-नाईट मैचों का संचालन हो सके।

Hindi News / Jodhpur / बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के विकास को लगेंगे पंख

ट्रेंडिंग वीडियो