ये परिवर्ततन किए जा रहे है: – स्टेडियम के मैदान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की तीन काली मिट्टी व दो लाल मिट्टी कुल पांच पिचों का निर्माण – मैदान के बाहर कुल पांच प्रेक्टिस पिच बनेंगी जिसमें तीन काली मिट्टी एवं दो लाल मिट्टी की पिचों का निर्माण
– स्टेडियम के साउथ, नॉर्थ व वेस्ट ब्लॉक में नए पेवेलियन्स तथा वीआईपी बॉक्सेज़ – अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की साजसज्जा व प्रसाधन सुविधाएं – नॉर्थ ब्लॉक में मीडिया रूम, कॉमेंट्री रूम, ब्रॉडकास्टिंग रूम
– साउथ ब्लॉक में अम्पायर रूम, वीआईपी बॉक्स- ग्राउण्ड फ्लोर पर खिलाडियों के हॉल, एन्टिडोपिंग रूम, एन्टीकरपशन रूम – ग्राउण्ड फ्लोर पर ही डायनिंग एरिया, मेडिकल सेंटर एवं कैटरिंग व्यवस्था – दर्शकों की सुविधा के लिए करीब 20 हजार आधुनिक कुर्सियां, पीने का पानी, प्रसाधन व अन्य सुविधाओं का प्रावधान
– स्टेडियम में स्थापित फ्लड लाईटों का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाएगा ताकि डे-नाईट मैचों का संचालन हो सके।