Winter Holidays: स्कूलों में फिर बढ़ गए शीतकालीन अवकाश, अब इतने तारीख से खुलेंगे स्कूल
Collector Declared Holiday: जिला कलक्टर हरजी लाल अटल ने दिनांक 8 जनवरी से 10 जनवरी तक जिले में संचालित कक्षा 01 से 08 तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया हैं।
School Holiday Announced: मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीत लहर एवं बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला कलक्टर हरजी लाल अटल ने दिनांक 8 जनवरी से 10 जनवरी तक जिले में संचालित कक्षा 01 से 08 तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया हैं।
यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा। जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता हैं कि वे इस आदेश की पालना सुनिश्चित करें। यदि कोई भी संस्था प्रधान निर्धारित समय के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सोमवार के 11.4 डिग्री से गिरकर 6.5 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम था। तापमान कम होने के साथ सुबह हवा में 85 फीसदी नमी थी, जिसके कारण ओस भी गिरी। सुबह जाड़ा तेज था। सुबह-सुबह स्कूल के लिए निकले बच्चे ठिठुर गए। काम पर जाने वाले लोगों को भी तेज सर्दी महसूस हुई।
कुछ ही देर में धूप निकल आई। सर्दी से बचाव के लिए घर के बाहर, बालकॉनी और अन्य स्थानों पर शहरवासी धूप में खड़े नजर आए। तीखी धूप से सर्दी से राहत मिल रही थी, लेकिन सुबह करीब नौ बजे ठंडी हवा ने धूप में भी लोगों को ठिठुरा दिया। धूप में भी ठंडी हवा शरीर में सिहरन पैदा कर रही थी। दोपहर में तापमान 22.5 डिग्री पर पहुंचा, जो सामान्य से करीब ढाई डिग्री कम था।
Hindi News / Jodhpur / Winter Holidays: स्कूलों में फिर बढ़ गए शीतकालीन अवकाश, अब इतने तारीख से खुलेंगे स्कूल