scriptबच्चों से भरी बाल वाहिनी पलटी, चार विद्यार्थी चोटिल | Baal Vahini full of children overturned, four students injured | Patrika News
जोधपुर

बच्चों से भरी बाल वाहिनी पलटी, चार विद्यार्थी चोटिल

– गोलाई में अनियंत्रित होने से पलटी मिनी बस, छात्र-छात्राओं में हड़कम्प- रॉयल्टी नाका कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला

जोधपुरAug 23, 2023 / 12:08 am

Vikas Choudhary

,

बच्चों से भरी बाल वाहिनी पलटी, चार विद्यार्थी चोटिल,बच्चों से भरी बाल वाहिनी पलटी, चार विद्यार्थी चोटिल

जोधपुर/आगोलाई।
राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत सालोड़ी गांव से बेरू रोड पर मंगलवार सुबह निजी स्कूल के विद्यार्थियों से भरी एक बाल वाहिनी के अनियंत्रित होकर पलटने से चार मासूम विद्यार्थी चोटिल हो गए। पास ही रॉयल्टी नाका के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाकर सभी मासूमों को सकुशल बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि केरू गांव स्थित बीएल मेमोरियल अकादमी नामक स्कूल की बाल वाहिनी सुबह 7.30 बजे नारवा व सालोड़ी से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। सालोड़ी से बेरू रोड लिखमा प्याऊ के पास मोड़ में पहुंची तो तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। उसमें सवार मासूम बच्चों में हड़कम्प मच गया। सभी एक-दूसरे पर जा गिरे। उनमें चीख-चित्कार मच गई। कुछ ही दूरी पर रॉयल्टी नाका है। हादसा होते नाका के कर्मचारी भागकर मौके पर पहुंचे और कांच फोड़ सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। दो मासूम बच्चों के सिर व दो अन्य बच्चों के मामूली चोट आईं। सभी को केरू गांव के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। एएसआइ बिरदाराम अस्पताल और फिर मौके पर पहुंचे। बस सीधी करवाने के बाद केरू गांव की चौकी में खड़ी करवा दी गई। शाम को केरू निवासी भोमाराम जाट ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
क्षमता से अधिक बच्चों होते हैं बाल वाहिनी में
ग्रामीणा का कहना है कि गांव व आस-पास के क्षेत्र की बाल वाहिनियां तेज रफ्तार व लापरवाही से चलती हैं। इनमें क्षमता से कई अधिक बच्चे सवार होते हैं। जिससे हर समय हादसे की आशंका रहती है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8neuh5

Hindi News / Jodhpur / बच्चों से भरी बाल वाहिनी पलटी, चार विद्यार्थी चोटिल

ट्रेंडिंग वीडियो