scriptआश्रित को संविदा पर नौकरी का आश्वासन, शव उठाने पर सहमति | Patrika News
जोधपुर

आश्रित को संविदा पर नौकरी का आश्वासन, शव उठाने पर सहमति

– रोडवेज की अनुबंधित बस से अस्पताल के ठेकाकर्मी की मौत का मामला

जोधपुरDec 18, 2024 / 11:36 pm

Vikas Choudhary

dharna in jodhpur

एमडीएम अस्पताल में धरना देते हुए।

जोधपुर.

उदयमंदिर थानान्तर्गत रोडवेज बस स्टैण्ड प्रवेश द्वार के पास अनुबंधित बस की चपेट से मथुरादास माथुर अस्पताल के बाइक सवार ठेका कर्मचारी की मौत के मामले में चल रहा गतिरोध बुधवार शाम समाप्त हुआ। समझौता होने के बाद परिजन शव उठाने पर राजी हुए। अब संभवत: गुरुवार को कार्रवाई के बाद शव लेंगे।
पुलिस के अनुसार मूलत: नागौरी गेट कलाल कॉलोनी गली-7 हाल महामंदिर तीसरी पोल निवासी विक्की सिंधी (33) बतौर ठेका कर्मचारी एमडीएम अस्पताल में आयुष्मान आरोग्य योजना में कम्प्यूटर ऑपरेटर था। वह मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे अस्पताल जाने के लिए बाइक लेकर घर से निकला था। रोडवेज बस स्टैण्ड के बसों के एंट्री गेट के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार और लापरवाही से आई अनुबंधित बस ने उसे कुचल दिया था। अंदरूनी जगह पर गंभीर चोट से उसकी मौत हो गई थी। शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया था।

कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार…धरना

एक आश्रित को संविदा पर नौकरी और आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर परिजन व अस्पताल के साथी कर्मचारी मोर्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए थे। उन्होंने मांगे पूरी न होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया था। यह धरना व प्रदर्शन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। मृतक के साथी कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर धरना दिया और मांगे पूरी करने की मांग की। अपराह्न बाद विधायक अतुल भंसाली अस्पताल पहुंचे और प्रशासन की मौजूदगी में परिजन से वार्ता की। एक आश्रित को संविदा पर नौकरी व अन्य मांग के संबंध में सहमति बनने पर गतिरोध समाप्त हुआ। परिजन शव लेने पर राजी हुए। तब तक अंधेरा हो गया। ऐसे में अब गुरुवार को कार्रवाई के बाद परिजन को शव सौंपा जाएगा।

शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार

पुलिस ने फलोदी डिपो से अनुबंधित बस कब्जे में ली थी। मौके से फरार होने वाले फलोदी में खारा गांव में दयासागर गांव निवासी चालक सुभाष बिश्नोई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। जिसे बुधवार को जमानत पर रिहा किया गया।

Hindi News / Jodhpur / आश्रित को संविदा पर नौकरी का आश्वासन, शव उठाने पर सहमति

ट्रेंडिंग वीडियो