scriptआसाराम की तबीयत फिर खराब, अब यहां होगा इलाज… | Patrika News
जोधपुर

आसाराम की तबीयत फिर खराब, अब यहां होगा इलाज…

हाईकोर्ट ने यात्रा के लिए दो और इलाज के लिए 15 दिन पैरोल बढ़ाने की दी थी अनुमति

जोधपुरDec 18, 2024 / 11:33 pm

Vikas Choudhary

Aasaram rapiest

एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर सवार आसाराम।

जोधपुर.

नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने पर जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को इलाज के लिए बुधवार को पुलिस हिरासत में विमान से पुणे के पास आयुर्वेदिक अस्पताल ले जाया गया। उसे दो जनवरी को जोधपुर जेल लौटना होगा। आसाराम को हार्ट की तकलीफ बताई जाती है। उसका आयुर्वेद पद्धति से इलाज करवाने के लिए अधिवक्ता ने गत दिनों हाईकोर्ट में आकस्मिक पैरोल के लिए आवेदन किया था। इसके तहत आसाराम को 15 दिन इलाज और दो दिन यात्रा के लिए आकस्मिक पैरोल स्वीकृत किया गया था।
पुलिस लाइन से एक-एक उप निरीक्षक व हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल के रूप में चालानी गार्ड मिलने पर आसाराम को बुधवार दोपहर कड़ी पुलिस सुरक्षा में एम्बुलेंस से जोधपुर एयरपोर्ट ले जाया गया। इस दौरान निजी डॉक्टर भी साथ थे। एयरपोर्ट पहुंचने पर डॉक्टर ने आसाराम के स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जांच की। तत्पश्चात व्हील चेयर से आसाराम को एयरपोर्ट के अंदर ले जाया गया, जहां से वह मुम्बई जाने वाले विमान से रवाना हुआ। मुम्बई से उसे आयुर्वेदिक अस्पताल ले जाया जाएगा। आसाराम को अगस्त में भी तीस दिन की पैरोल पर आयुर्वेदिक अस्पताल ले जाया गया था। अब 15 दिन इलाज व दो दिन यात्रा के लिए आकस्मिक पैरोल पर जाने की अनुमति मिली है। इलाज के बाद उन्हें दो जनवरी को जोधपुर जेल में लौटना होगा।

एयरपोर्ट तक पहुंचे समर्थक

जेल से एम्बुलेंस में आसाराम को बाहर लाने से पहले अनेक समर्थक भी मौजूद रहे। उन्हें एयरपोर्ट ले जाया गया तो समर्थक वहां भी पहुंच गए। वे एयरपोर्ट के मुख्य गेट से अंदर तक आ गए। आसाराम को अंदर ले जाने तक वहीं रहे। बाद में उन्हें बाहर निकाला गया।

Hindi News / Jodhpur / आसाराम की तबीयत फिर खराब, अब यहां होगा इलाज…

ट्रेंडिंग वीडियो