scriptक्लैट में आदित्य अंखड़ की आई चौथी रैंक, जानें राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत से क्या है कनेक्शन | Aditya Ankhad got Fourth Rank in CLAT know his Connection with Former CM Rajasthan Ashok Gehlot | Patrika News
जोधपुर

क्लैट में आदित्य अंखड़ की आई चौथी रैंक, जानें राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत से क्या है कनेक्शन

Rajasthan News : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में आदित्य अंखड़ को चौथी रैंक मिली है। जानें आदित्य अंखड़ का राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से क्या कनेक्शन है?

जोधपुरDec 11, 2024 / 03:27 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Aditya Ankhad got Fourth Rank in CLAT know his Connection with Former CM Rajasthan Ashok Gehlot
Rajasthan News : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में आदित्य अंखड़ को चौथी रैंक मिली है। आदित्य अंखड़ का राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कनेक्शन जानकार चौंक जाएंगे। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में अखिल भारतीय स्तर पर चौथी रैंक हासिल करने वाले आदित्य अंखड़ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दोहिते हैं। वे क्लैट में महाराष्ट्र में टॉप पर हैं, वहीं एनआरआइ स्पोंसर्ड रैंक में भी टॉप पर हैं। हाल ही अंखड के पिता गौतम अश्विन अंखड के नाम की मुंबई हाईकोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के लिए सिफारिश भी की थी।

कानून के क्षेत्र में कमाना चाहते हैं नाम

आदित्य अंखड़ के नजदीकियों का कहना है कि वे अपने नाना अशोक गहलोत के सार्वजनिक सेवा के कार्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं, वहीं कानून के क्षेत्र में नाम कमाना चाहते हैं। मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में हेड बॉय 18 वर्षीय आदित्य पिछले डेढ़ वर्ष से क्लैट की तैयारी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

जयपुर डिस्कॉम का बड़ा कदम, सिर्फ 2 दिन में मिलेगा सोलर कनेक्शन

भारत की कानूनी प्रणाली समृद्ध और विविध

आदित्य अंखड़ ने बताया कि स्कूल की गतिविधियों और प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा की तैयारी के बीच संतुलन बनाए रखते हुए सफलता हासिल की है। आदित्य ने कहा कि भारत की कानूनी प्रणाली समृद्ध और विविध है और कानूनी करियर के लिए सबसे अच्छे अवसर यही हैं।

Hindi News / Jodhpur / क्लैट में आदित्य अंखड़ की आई चौथी रैंक, जानें राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत से क्या है कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो