ट्रेन में यात्री का मोबाइल लूटकर भागने का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर.
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में यात्री से मोबाइल लूटने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। लूट का मोबाइल भी बरामद किया गया है।
जीआरपी ने बताया कि नागौर जिले के मेड़ता सिटी में सुनारों का मोहल्ला निवासी सौरभ पुत्र महेश कुमार शर्मा गत 13 मार्च को दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में जोधपुर से मेड़ता सिटी के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में टॉयलेट से लौटते समय किसी का फोन आया। सौरभ ने बात करने के लिए जेब से मोबाइल निकाला। इतने में एक युवक ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया और चलती ट्रेन से कूद गया था। मेड़ता सिटी पहुंचने पर पीडि़त ने जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसे जोधपुर के जीआरपी थाने भिजवाई थी। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। तकनीकी पहलुओं से जांच के बाद महामंदिर रेलवे स्टेशन के सामने शिफ्त हुसैन की दरगाह के पास निवासी असलम उर्फ क्रेक पुत्र इंसाफ अली को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद लूट का मोबाइल खरीदने वाले मिरासी कॉलोनी निवासी सोहिल पुत्र कालू खां को भी पकड़ा गया। असलम को मोबाइल लूटने और सोहिल को लूट का मोबाइल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। लूट का मोबाइल भी बरामद किया गया।