उप निरीक्षक विश्राम मीणा के अनुसार प्रकरण में गिरफ्तार हनुमानगढ़ में नौहर निवासी गणेश उर्फ विक्की सोनी व मूलत: फींच कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-५ निवासी राजूराम बिश्नोई को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन-तीन दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। आरोपी यह हथियार किससे लाए थे और जोधपुर में किस साजिश की फिराक में थे इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। चूंकि दोनों आरोपी चित्तौडग़ढ़ के निकुब थाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग करके फरार हो चुके हैं। एेसे में चित्तौडग़ढ़ पुलिस को भी अवगत कराया गया है।
भीलवाड़ा की जेल में बंद होने से आया सम्पर्क में
पुलिस का कहना है कि आरोपी गणेश मादक पदार्थ तस्करी के मामले में भीलवाड़ा जेल में बंद रह चुका है। उसके साथ फींच निवासी अशोक भी बंद था। उसने गणेश का सम्पर्क राजूराम से कराया था। अशोक अभी तक जेल में बंद है।