scriptराजस्थान बीजेपी में होगा बड़ा बदलाव, नए साल में दिखेंगे नए चेहरे, बदले जाएंगे सभी जिलों के अध्यक्ष | Big change in Rajasthan BJP, district presidents will be changed in all districts by January 10 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान बीजेपी में होगा बड़ा बदलाव, नए साल में दिखेंगे नए चेहरे, बदले जाएंगे सभी जिलों के अध्यक्ष

Rajasthan BJP: राजस्थान भाजपा में जिला संगठनों का चेहरा 10 जनवरी तक बदल जाएगा। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जयपुरJan 02, 2025 / 07:47 am

Anil Prajapat

bjp
जयपुर। प्रदेश भाजपा में जिला संगठनों का चेहरा 10 जनवरी तक बदल जाएगा। संगठनात्मक रूप से बने सभी जिलों में संभावित जिला अध्यक्षों के नाम की सूची जल्द तैयार होगी और अगले नौ दिन के भीतर अध्यक्ष नियुक्त कर दिए जाएंगे।
इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भाजपा की बुधवार को हुई संगठनात्मक बैठक में यह तय किया गया। प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी संगठन चुनाव प्रक्रिया पर बातचीत हुई।

‘मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के काम से संतुष्ट’

मंत्रिमंडल फेरबदल से जुड़े सवाल पर प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पहले तो बोले यह मुख्यमंत्री का विषय है। फिर कहा, सीएम के काम से और मंत्रिमंडल के सदस्यों से संतुष्ट हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरपंच चुनावों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार बना रही ये प्लान

अग्रवाल का पलटवार… मणिपुर बहुत दूर, पहले बताओ हारे क्यों?

भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने पूर्व मुयमंत्री अशोक गहलोत के मणिपुर हिंसा से जुड़े बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत को विचार करना चाहिए कि उनकी सरकार जनता की नजर में फेल साबित क्यों हुई।
राजस्थान की बात करो और बताओ कि क्यों हारे और उस हार से क्या सबक लिया। मणिपुर तो बहुत दूर है। तंज कसते हुए कहा कि ‘तू इधर-उधर की ना बात कर, तू बता कि काफिला कैसे लुटा’?

Hindi News / Jaipur / राजस्थान बीजेपी में होगा बड़ा बदलाव, नए साल में दिखेंगे नए चेहरे, बदले जाएंगे सभी जिलों के अध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो