नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मानस पोर्टल के नम्बर 1933 पर मिली शिकायत के आधार पर जयपुर में पांच्यावाला सिरसी रोड पर नवल विहार में दवाइयों की एक दुकान पर दबिश देकर 14.20 लाख रुपए की 35 सौ से अधिक नशीली गोलियां जब्त की। एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि मानस पोर्टल 1933 पर जयपुर में अग्रवाल मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर नामक दुकान से नशीली गोलियां मिलने की गोपनीय सूचना मिली। इस आधार पर तस्दीक के बाद दुकान में दबिश देकर तलाशी ली गई, जहां से 3552 नशीली गोलियां और कैप्सूल मिले। बाजार में इनकी कीमत 14.20 लाख रुपए बताई जाती है। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर जयपुर में बिंदायका निवासी नवल किशोर पुत्र गोवर्धनलाल कुमावत को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से नशीली गोलियों की सप्लाई में शामिल लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।