जोधपुर

दवाइयों की दुकान से 14 लाख रुपए की 35 सौ नशीली गोलियां जब्त

मानस पोर्टल पर शिकायत के बाद एनसीबी की जयपुर में कार्रवाई, एक गिरफ्तार

जोधपुरJan 21, 2025 / 11:48 pm

Vikas Choudhary

एनसीबी की गिरफ्त में आरोपी व जब्त नशीली दवाइयां

जोधपुर.
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मानस पोर्टल के नम्बर 1933 पर मिली शिकायत के आधार पर जयपुर में पांच्यावाला सिरसी रोड पर नवल विहार में दवाइयों की एक दुकान पर दबिश देकर 14.20 लाख रुपए की 35 सौ से अधिक नशीली गोलियां जब्त की। एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि मानस पोर्टल 1933 पर जयपुर में अग्रवाल मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर नामक दुकान से नशीली गोलियां मिलने की गोपनीय सूचना मिली। इस आधार पर तस्दीक के बाद दुकान में दबिश देकर तलाशी ली गई, जहां से 3552 नशीली गोलियां और कैप्सूल मिले। बाजार में इनकी कीमत 14.20 लाख रुपए बताई जाती है। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर जयपुर में बिंदायका निवासी नवल किशोर पुत्र गोवर्धनलाल कुमावत को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से नशीली गोलियों की सप्लाई में शामिल लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ब्यूरो की अपील : टोल फ्री नं. 1933 पर सूचित करें

एनसीबी ने ड्रग्स तस्करी और इसकी खरीद-फरोख्त में लिप्त लोगों के संबंध में आमजन से सतर्क रहने की अपील की है। ब्यूरो ने मानस पोर्टल के टोल फ्री नम्बर 1933 पर मादक पदार्थ की तस्करी, दुरुपयोग से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करने की अपील की है।

Hindi News / Jodhpur / दवाइयों की दुकान से 14 लाख रुपए की 35 सौ नशीली गोलियां जब्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.