शाम करीब साढ़े चार बजे स्कूल की बस उसे
जोधपुर के पड़ासला गांव छोड़ने आई। इसी बीच ईश्वर सोऊ बस से उतरते समय टायर के नीचे आ गया। गम्भीर हालात में ओसियां अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिवार वाले थाना क्षेत्र के पड़ासला सरहद में कृषक बंट से काश्तकार करते हैं। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। फलोदी जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुझे इस घटना के बारे में जानकारी नही है।
विभागीय कार्रवाई का आश्वासन
बता दें कि क्षेत्र में संचालित निजी स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। क्षमता से ज्यादा बच्चों को ओवरलोडिंग वाहनों में बैठाने वालों के खिलाफ, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। बापिणी सीबीईओ सोहनराम विश्नोई ने बताया कि विद्यालय बंद होने के कारण घटना के बारे में पता नहीं लगा है। संबंधित पुलिस थाना से तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।