कुल पद – 1521 जूनियर असिस्टेंट ( Junior Assistant) – 1037 पद
जूनियर स्टेनो ( Junior Steno) – 47 पद
टाइपिस्ट ( Typist ) – 437 पद
वेतनमान: रूपए 16,400-49,870/- TSPSC Junior Steno, Typist के पदाें पर अावेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
जूनियर असिस्टेंट:
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक। जूनियर स्टेनो:
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
– अंग्रेजी या तेलगू भाषा से हायर ग्रेड गवर्नमेंट टेक्निकल एग्जाम उत्तीर्ण।
– Short hand में अंग्रेजी या तेलगू हायर ग्रेड गवर्नमेंट टेक्निकल एग्जाम उत्तीर्ण।
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।
– अंग्रेजी या तेलगू भाषा से हायर ग्रेड गवर्नमेंट टेक्निकल एग्जाम उत्तीर्ण।
आयु सीमाः 18 से 44 वर्ष आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
TSPSC Junior Steno, Typist, junior Assistant के पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए tspsc की वेबसाइट http://www.tspsc.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथिः 06 जुलार्इ 2018 TSPSC recruitment notification 2018: TSPSC Junior Steno, Typist recruitment for 1521 posts, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ( TSPSC ) में जूनियर स्टेनो, टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट के 1521 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।