scriptSSC Exam Calendar 2021: कोरोना के चलते एसएससी सीएचएसएल, जेई, सीपीओ भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, जानिए नई डेट | SSC CGL, SSC CHSL SSC 2021 Exam date changed | Patrika News
जॉब्स

SSC Exam Calendar 2021: कोरोना के चलते एसएससी सीएचएसएल, जेई, सीपीओ भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, जानिए नई डेट

SSC Exam Calendar 2021: स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने कोरोना के कारण इस दौरान होने वाले सभी परीक्षाओँ को स्थगित करने का फैसला लिया है। अब इन एग्जाम्स को अगले आदेश तक टाल दिया गया है

May 06, 2021 / 04:26 pm

Pratibha Tripathi

SSC Exam Calendar 2021

SSC Exam Calendar 2021

SSC Exam Calendar 2021: देश में तेजी से फैल रही महामारी को देखते हुए कई राज्य सरकारों नें अपने यहां की बोर्ड परीक्षाओँ से लेकर व्यवसायिक स्तर पर ली जानी वाली परिक्षाओं को भी स्थगित करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही स्कूल- कॉलेज भी बंद करा दिए गए है। अब इसी के बीच स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने भी कोरोना के चलते इस दौरान होने वाले एग्जाम्स को स्थगित कर दिया है। अब इन परीक्षाओँ को अगले आदेश तक टाल दिया गया है या फिर नई तारीख दे दी गई हैं।

यह भी पढ़ें
-

ITI Recruitment 2021: आईटीआई लिमिटेड रायबरेली में निकली 40 पदों भर्ती, जल्द करें आवेदन

एसएससी ने SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE, SSC MTS, SCC CPO, SSC JHT, SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी, एसएससी कांस्टेबल जीडी एवं एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2021 के लिए नए अपडेट दिए हैं। जो उम्मीदवार इस बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है वे लेग एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर एग्जामिनेशन कैलंडर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें
-

बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले के जरिए मिलेगी नौकरी, घर बैठे दें Interview

कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में समूह “बी” और समूह “सी” के रिक्त पदों की भर्ती के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2019 आयोजित करेगा। ये परीक्षाएं चार चरण में आयोजित की जाएंगी। जहां विभिन्न पदों की आवश्यकता के आधार पर प्रत्येक चरण को क्लियर करना होता है।

SSC CPO 2019 Paper-II को अभी हाल ही में स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 26 मार्च से 8 मई 2021 के बीच होनी थी। SSC Stenographer 2020 के एग्जाम को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। SSC CHSL 2020 Tier I को 2 से 19 अप्रैल के बीच तक आयोजित की जाना थी जिसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। SSC CGL 2020 Tier I 29 मई से 7 जून तक निर्धारित है। SSC CPO 2020 Paper-II 12 जुलाई को आयोजित होना है। SSC MTS Paper-I 1 से 20 जुलाई तक आयोजित होना है। SSC Constable 2020 (GD) का पेपर 2 से 28 अगस्त तक आयोजित होना है। अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जाकर देखें।

Hindi News / Education News / Jobs / SSC Exam Calendar 2021: कोरोना के चलते एसएससी सीएचएसएल, जेई, सीपीओ भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, जानिए नई डेट

ट्रेंडिंग वीडियो