scriptDifferent MBA Courses: क्या है ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम? जानिए दाखिला और फीस से जुड़ी सभी डिटेल्स  | Different MBA Courses what is IIM Ahmedabad Course BPGP know the fees and eligibility | Patrika News
शिक्षा

Different MBA Courses: क्या है ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम? जानिए दाखिला और फीस से जुड़ी सभी डिटेल्स 

Different MBA Courses: ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) दो साल का प्रोग्राम है। ऐसे वर्किंग प्रोफेशनल्स जो अपनी स्किल्स को और निखारना चाहते हैं, वे इसमें दाखिला लेते हैं।

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 09:47 am

Shambhavi Shivani

Different MBA Courses
Different MBA Courses: विभिन्न विश्वविद्यालय की ओर से MBA के साथ ही इन दिनों अलग अलग तरह के मैनेजमेंट कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। इनमें से एक है IIM Ahmedabad का BPGP कोर्स। हाल ही में इस कोर्स में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने दाखिला लिया था। आइए जानते हैं क्या है BPGP कोर्स- 

क्या है ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम? 

ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) दो साल का प्रोग्राम है। ऐसे वर्किंग प्रोफेशनल्स जो अपनी स्किल्स को और निखारना चाहते हैं, वे इसमें दाखिला लेते हैं। इसके तहत उनके स्किल्स विकसित किए जाते हैं। BPGP कोर्स में वर्किंग मैनेजमेंट प्रोफेशनल बनने के गुण सिखाए जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद बिजनेस आदि सेक्टर में काफी फायदा मिलता है। 
यह भी पढ़ें

बचे हैं आखिरी के दो दिन, जल्दी अप्लाई करें, 2000 पदों पर निकली है Bumper Vacancy

दाखिला लेने के लिए पात्रता 

ऐसे कैंडिडेट्स जिनके पास तीन साल का फुल टाइम वर्क एक्सपीरियंस हो वे इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए योग्य हैं। BPGP कोर्स में वर्किंग प्रोफेशनल और एंटरप्रेन्योर दोनों दाखिला ले सकते हैं। कैंडिडेट्स की उम्र 24 साल से कम नहीं होनी चाहिए। साथ में कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं ग्रेजुएशन की डिग्री के अलावा CA/CS/ICWA या समकक्ष डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

क्या MBA और PGDM दो अलग कोर्स हैं? जानिए मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए कौन सा कोर्स है सही

जानें एडमिशन का प्रोसेस (BPGP Admission Process) 

आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) के इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट्स को IAT, CAT, GMAT, GRE में से कोई एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। इन परीक्षाओंं के स्कोर के आधार पर ही दाखिला मिलता है। लिखित प्रवेश परीक्षा के साथ ही इंटरव्यू भी होगा। प्रवेश पाने के लिए इंटरव्यू में सेलेक्ट होना जरूरी है। 

कितनी होती है फीस? (IIM Ahmedabad Fees)

BPGP कोर्स की फीस 20 लाख रुपये है। ये सिर्फ ट्यूशन फीस है, इसमें आवास और अन्य सुविधाएं शामिल नहीं हैं। CAT/GMAT/GRE स्कोर से एडमिशन लेने वालों के लिए एप्लिकेशन फीस 2000 रुपये और IAT आवेदकों को 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। 

Hindi News / Education News / Different MBA Courses: क्या है ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम? जानिए दाखिला और फीस से जुड़ी सभी डिटेल्स 

ट्रेंडिंग वीडियो