scriptRSMSSB लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती 2018 के लिए आवेदन शुरू, यहां करें | RSMSSB 3rd Grade Libarian Requirement 2018 application starts | Patrika News
जॉब्स

RSMSSB लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती 2018 के लिए आवेदन शुरू, यहां करें

RSMSSB 3rd Grade Libarian Requirement 2018 के तहत 700 पदों की भर्ती निकाली गई है।

Jun 28, 2018 / 03:15 pm

Anil Kumar

RSMSSB 3rd Grade Libarian Requirement 2018

RSMSSB लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती 2018 के लिए आवेदन शुरू, यहां करें

RSMSSB 3rd Grade Libarian Requirement 2018 के तहत 700 पदों की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन आज यानी 28 जून से शुरू हो गए हैं। इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं—


आॅफिशियल वेबसाइट—
www.rsmssb.rajsthan.gov.in

पद का नाम—
Librarian Grade III Posts

कुल पद—
700 Posts

Notification Released Date : 21.05.2018
Online Application Form Start on: 28.06.2018
Last Date of Online Application Form: 27.07.2018
Exam Date : August – September Month 2018.
Admit Card Released Date: जल्द

 

सरकार ने शुरू किया सोलर चरखा मिशन, करोड़ों को मिलेगी जॉब


ऐसे भरें Online Application

– सबसे पहले स्वयं की sso id से लॉगिन करे यदि sso Id नही बनायीं है तो पहले SSO Id बना ले।
– Direct Recruitment of Librarian Grade-III 2018 का का चुनाव कर Apply Now पर क्लिक करे।
– अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में माँगी गयी सभी जानकारी सही से भरें।
– अन्तिम Submit Button पर क्लिक करने से पहले भलीभांति फॉर्म को एक बार चैक कर ले उसके बाद ही पेमेंट करे।
– पेमेंट आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं—
– भुगतान के बाद online Application Form और payment Receipt को पीडीएफ में सेव कर लेवें।


शैक्षणिक योग्यता:
– अभ्यर्थी की आयुसीमा 1 जनवरी 2019 तक 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिये।
– 2016 के बाद लाइबेरियन कि वेकैंसी नही आने के कारण अभ्यर्थियों को ऊपरी आयुसीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
– आयुसीमा में विभिन्न आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
– अभ्यर्थी के पास पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण पत्र (डिग्री/डिप्लोमा) सहित सेकंडरी की डिग्री होनी आवश्यक है।


एग्जाम शुल्क—
– सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग की फीस : 450
– नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग की फीस : 350
– विशेष योग्यजन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों की फीस : 250
– वे सभी वर्ग जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख हो तो उनकी फीस : 250


इस भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailsservlet

Hindi News / Education News / Jobs / RSMSSB लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती 2018 के लिए आवेदन शुरू, यहां करें

ट्रेंडिंग वीडियो