Bihar News: 1 दिसंबर से हो सकता है लागू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विभाग का यह फैसला 1 दिसंबर से लागू हो सकता है। विभाग ने अपनी ओर से इस संबंध में तैयारी कर ली है। अभी स्कूलों में शिक्षकों की दिन में दो बार हाजिरी लगाई जाती है, लेकिन कई जगहों से ऐसी शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक स्कूली समय के बीच में अनुपस्थित रहते थे। इसलिए यह फैसला लिया गया है।
Bihar News: अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
विभाग का यह मानना है कि इस फैसले से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर लगाम लगेगी और पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर होगी। जानकारी के अनुसार शिक्षकों की तीसरी हाजिरी औचक तरीके से लगवाई जाएगी। जिलाधिकारी या शिक्षा विभाग के अधिकारी किसी भी स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति को देख सकते हैं। औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों पर कई कार्रवाई किया जाएगा।