संस्कृत, पदः 183
शैक्षणिक योग्यताः शास्त्री या संस्कृति में समकक्ष परंपरागत परीक्षा संस्कृत माध्यम में हो और एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा शास्त्री/ एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
अंग्रेजी, पद: 93
गणित, पदः 130 शैक्षणिक योग्यताः हिन्दी, अंग्रेजी और गणित विषय से जुड़े पद के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यताः फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी,और बायोकेमिस्ट्री में से किसी दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यताः इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन और दर्शन शास्त्र में से किसी दो विषयों के साथ ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तहत अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो चुके या होने जा रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा से पूर्व पास होने का प्रमाण देना होगा।
उम्र सीमाः न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल। चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफलाइन) के आधार पर किया जाएगा।
प्रतियोगिता परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
प्रतियोगिता परीक्षा राज्य से सभी जिला/संभागीय मुख्यालों में आयोजित किए जाने की संभावना है। इसके बारे में आयोग आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सूचना देगा।
आयोग प्रशासनिक सुविधा को देखते हुए परीक्षा केन्द्र में बदलाव भी कर सकता है।
परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें।
250 रुपये राजस्थान के गैर क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए।
150 रुपये राजस्थान की अनुसूचित जाति एवं जनजाति और नियमानुसार पात्रता धारक सभी दिव्यांग के लिए।
– राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की नई प्रक्रिया शुरु करने का फैसला किया है।
– ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एसएसओ से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड भी होनी चाहिए।
– ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan/gov.in/applyonline के जरिये करना है।
– इसके लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ के होम पेज पर इम्पॉर्टेंट लिंक के नीचे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
– इसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा न्यू एप्लिकेशन पोर्टल (थ्रू एसएसओं एंड आधार) लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद सीधे एसएसओ की वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ खुल जाएगी जहां रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें।
– यहां रजिस्ट्रेशन के कई विकल्प दिए गए हैं जिसमें सही विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है।
– आईडी-पासवर्ड मिल जाने के बाद आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan/gov.in/applyonline पर जाकर लॉग इन कर स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल सर्विस का चयन करना होगा।
– स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल सर्विस पर आधार पर आधारित ओटीआर के जरिये आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।
अंतिम तिथिः 12 मई
आवेदन शुल्क: 150 रुपये से 350 रुपये तक विभिन्न श्रेणी के अनुसार।
वेबसाइटः https://rpsc.rajasthan/gov.in और https://sso.rajasthan.gov.in/