scriptRPSC सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, आज ही करें अप्लाई | RPSC recruiting youth for rajasthan govt departments | Patrika News
जॉब्स

RPSC सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, आज ही करें अप्लाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Feb 08, 2020 / 07:35 pm

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy, RPSC, RPSC Jobs, RPSC 2020, RPSC Exam, RPSC govt jobs

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy, RPSC, RPSC Jobs, RPSC 2020, RPSC Exam, RPSC govt job

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर ने हाल ही असिस्टेंट प्रोफेसर (ब्रॉड व सुपर स्पेशलिटी) और सीनियर डेमॉन्सट्रेटर के कुल 269 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 37 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2020

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में एमएससी के साथ एमडी या एमएस या पीएचडी की हो। संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएट क्वालिफिकेेशन प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। एमबीबीएस व बीडीएमएस किया हो। विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन के योग्य है।

चयन : संवीक्षा परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा एकेडेमिक स्कोर और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/E9BED638ED21457396CDA183EF4ED6BB.pdf

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में…

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खडग़पुर
पद : जूनियर टेक्नीकल सुप्रिंटेंडेंट, जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर,
मेडिकल लैब टेक्नीशियन व अन्य (88 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 फरवरी, 2020

सीएसआइआर-केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद
पद : टेक्नीशियन ग्रेड-।। (20 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 17 फरवरी, 2020

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गोवा
पद : सुप्रिंटेंडेंट, टेक्नीकल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट व टेक्नीशियन (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 फरवरी, 2020

सीएसआइआर-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनॉमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी, दिल्ली
पद : सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 फरवरी, 2020

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, झारखंड
पद : चीफ मैनेजर, चीफ सुप्रिंटेंडेंट, डिप्टी मैनेजर, डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट, असिस्टेंट मैनेजर व अकाउंट्स ऑफिसर (16 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2020

Hindi News / Education News / Jobs / RPSC सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, आज ही करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो