scriptMinistry of Home Affairs recruitment : ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई | Ministry of Home Affairs recruitment : Apply for 29 posts till 16 Jan | Patrika News
जॉब्स

Ministry of Home Affairs recruitment : ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएससी) (UPSC) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा (recruitment exam) के तहत कुल 29 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू है और पात्र उम्मीदवार 16 जनवरी, 2020 तक (रात 11.59 बजे) आवेदन कर सकते हैं।

Jan 02, 2020 / 02:37 pm

Jitendra Rangey

Ministry of Home Affairs recruitment

Ministry of Home Affairs recruitment

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (यूपीएससी) (UPSC) ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा (recruitment exam) के तहत कुल 29 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू है और पात्र उम्मीदवार 16 जनवरी, 2020 तक (रात 11.59 बजे) आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा।

परीक्षा 100 अंकों की होगी और उम्मीदवारों को क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 45 अंक रखी गई है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 40 अंक हासिल करने होंगे।

Ministry of Home Affairs recruitment : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 29

Data processing assistant at National Crime Bureau, Department of Women Safety – 2
Deputy Central Intelligence Officer (Technical), Intelligence Bureau – 27


Ministry of Home Affairs recruitment : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों के पास कम से कम इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस या समकक्ष क्षेत्र की बैचलर डिग्री हो।

उम्र सीमा : data processing assistant पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 साल रखी गई है, जबकि अन्य पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 साल रखी गई है।

Ministry of Home Affairs recruitment : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘online recruitment application (ORA)’ लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा, जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें

-कई पन्नों पर दिए गए निर्देशों को पढऩे के बाद next पर क्लिक करें

-आखिरी पेज पर Check the box करने के बाद proceed button दबाएं

-मूल विवरण का उपयोग करके रजिस्टर करें, सत्यापित करें

-फॉर्म भरें, images अपलोड करें

-भुगतान करने के बाद सबमिट करें

Ministry of Home Affairs recruitment : फीस
उम्मीदवारों को फीस के रूप में 25 रुपए देने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी।

Hindi News / Education News / Jobs / Ministry of Home Affairs recruitment : ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो