SSC GD Constable Exam 2025: इन तारीखों पर होगी परीक्षा
रिवाइज्ड डेट के अनुसार SSC GD Constable Exam 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी को होना था। SSC GD Constable Exam कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगी। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST), शारीरिक मापदंड परीक्षा (PET), मेडिकल परीक्षण (DME/RME), और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस परीक्षा के माध्यम से सीआईएसएफ, बीएसएफ,सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एसएसएफ और असम राइफल्स में भर्ती की जानी है।
SSC GD Constable Exam: ये रहेगा परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में चार सेक्शन शामिल होंगे। जिसमें सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्रारंभिक गणित, अंग्रेजी और हिंदी शामिल है। सभी प्रश्न दो अंक के होंगे और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।