CUET PG Exam 2025: आवेदन शुल्क में हुई बढ़ोतरी
पिछले साल हुए CUET PG परीक्षा के मुकाबले इस साल आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। CUET PG 2025 के लिए आवेदन शुल्क दो टेस्ट पेपर तक सभी श्रेणियों के लिए 200 रुपये बढ़ा दिया गया है। वर्गों के हिसाब से देखें तो जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को दो टेस्ट पेपर के लिए 1400 रुपये देने होंगे। वहीं एडिशनल टेस्ट पेपरों के लिए अलग से पैसा देना होगा। प्रति टेस्ट पेपर 700 रुपये उम्मीदवारों को देने होंगे। वहीं OBC/NCL औरEWS वर्ग के उम्मीदवार को दो टेस्ट पेपर के लिए 1200 रूपये देने होंगे। साथ ही एडिशनल टेस्ट पेपरों के लिए प्रति टेस्ट पेपर 600 रुपये देने होंगे। SC/ST/Third Gender को 1100 और एडिशनल पेपर के लिए 600 रुपये प्रति टेस्ट पेपर देने होंगे।
CUET PG 2025: कब होगी परीक्षा
साल 2025 में CUET PG Exam 2025 मार्च महीने में आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षाएं 13 से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पूरे देशभर में 312 शहरों में आयोजित होंगी। CUET PG Exam का आयोजन पिछले तीन सालों से सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए किया जाता है। 12वीं के बाद छात्र इस परीक्षा को दे सकते हैं।
ये है महत्वपूर्ण तारीखें
CUET PG 2025: | महत्वपूर्ण तारीखें |
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू | 2 जनवरी 2025 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख | 2 फरवरी 2025 तक |
सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड | परीक्षा से चार दिन पहले |
सीयूईटी पीजी परीक्षा तिथि | 13 मार्च से 31 मार्च 2025 तक |