scriptSchool Closed: ठंड के कारण इस जिले में 8वीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद | School Closed in noida Gautam Buddh Nagar Due to cold schools up to 8th standard till further order | Patrika News
शिक्षा

School Closed: ठंड के कारण इस जिले में 8वीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद

School Closed: आदेश के मुताबिक फिलहाल 2 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों को बंद…

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 01:00 pm

Anurag Animesh

school closed in noida

school closed in noida

School Closed: उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश जारी किया गया है। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा लागू किया गया है। यह आदेश CBSE, ICSE यूपी बोर्ड समेत अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- 2025 Exam Calendar: JEE Main से लेकर NEET UG समेत होंगे ये एग्जाम, देखिए इस साल कब-कब हैं बड़ी परीक्षाएं

School Closed In Noida: प्रशासन ने जारी किया यह आदेश


गौतमबुद्ध नगर के प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में बढ़ती ठंड और घने कोहरे के मद्देनजर सभी बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं।
school closed in noida
यह खबर भी पढ़ें:- School Holiday Calendar 2025: अगले साल 2025 में इन तारीखों पर स्कूलों में रहेगी सरकारी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

School Closed: फिर कब खुलेंगे स्कूल


आदेश के मुताबिक फिलहाल 2 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। हालांकि स्कूल खुलने की तारीख को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि फिजिकल क्लासेस 12 जनवरी तक स्थगित रह सकती हैं और 15 जनवरी से स्कूल फिर से खुल सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- School Holidays January 2025: जनवरी महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां,15 दिन से ज्यादा बंद रहेंगे स्कूल

Weather In Noida: मौसम विभाग ने तापमान गिरने के दिए संकेत


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक कोहरे और धुंध की स्थिति बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

Hindi News / Education News / School Closed: ठंड के कारण इस जिले में 8वीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद

ट्रेंडिंग वीडियो