महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ( MCL ) में रिक्त पदों का विवरण: जूनियर ओवरमैन- 160 पद माइनिंग सिरदार- 199 पद डिप्टी सर्वेयर- 18 पद स्टाफ नर्स (ट्रेनी)- 78 पद ऑडियोमेट्री टेक्निशियन- 1 पद
टेक्निशियन (डेंटल) ट्रेनी- 3 पद टेक्निशियन (डायटीशियन) ट्रेनी- 2 पद टेक्निशियन (पैथोलॉजीकल) ट्रेनी- 6 पद टेक्निशियन (रेडियोग्राफर) ट्रेनी- 1 पद महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ( MCL ) में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
जूनियर ओवरमैन- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा के साथ ओवरमैन कॉम्पीटेंसी का DGMS द्वारा जारी वैलिड सर्टिफिकेट होना चाहिए। अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करेंं।
महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ( MCL ) में रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार MCL के ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mahanadicoal.in से 8 सितंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 8 सितंबर 2018
MCL Manpower Recruitment 2018: महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने माइनिंग सिरदार एवं अन्य के 497 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) का परिचयः महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) भारत की प्रमुख कोयले उत्पादक कंपनी है। यह कोयला इंडिया लिमिटेड की आठ सहायक कंपनियों में से एक है। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड को 1992 में दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड से संबलपुर में मुख्यालय के साथ बनाया गया था। ओडिशा में इसकी कोयले की खान फैली हुई है।इसमें कुल सात खुली कास्ट खान और तीन भूमिगत खानें हैं।
एमसीएल के पास संयुक्त उद्यम के रूप में निजी कंपनियों के साथ दो सहायक कंपनियां हैं। इन कंपनियों का नाम एमजेएसजे कोयला लिमिटेड और एमएनएच शक्ति लिमिटेड।