scriptIndian Navy AA, SSR Feb 2020 batch एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड | Indian Navy AA-SSR Feb 2020 batch : Admit Card released at website | Patrika News
जॉब्स

Indian Navy AA, SSR Feb 2020 batch एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Indian Navy AA & SSR Feb 2020 batch : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने AA & SSR February 2020 batch भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर हॉल टिकट/एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Sep 09, 2019 / 05:39 pm

जमील खान

Indian Navy

Indian Navy

Indian Navy AA & SSR Feb 2020 batch : भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने AA & SSR February 2020 batch भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर हॉल टिकट/एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नौसेना ने जुलाई में विवाहित पुरूष उम्मीदवारों से फरवरी 2020 में शुरू होने वाले बैच कोर्स के लिए नाविकों के रूप में आर्टिफिशर अपरेंटिस (Artificer Apprentice) (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (Senior Secondary Recruits) (SSR) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

Indian Navy Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 2 हजार 700

-AA : 500

-SSR : 2200

Indian Navy AA & SSR Feb 2020 batch admit cards : ऐसे करें डाउनलोड
-भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर Admit Card Download Dates: INET (Officers) – 08 – 15 Sep 19 ; AA/SSR – 09 – 18 Sep 19 ; MR – 12 – 21 Sep 19 लिंक पर क्लिक करें

-ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा Indian Navy Admit Card 2019

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

नोट : Indian Navy Admit Card 2019 18 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा।

Indian Navy AA & SSR Feb 2020 batch : परीक्षा तारीखें
कार्यक्रम के अनुसार, AA & SSR posts के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 16 से 21 सितंबर तक किया जाएगा।

परीक्षा हॉल में इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को अपने साथ फोटो युक्त मूल पहचान पत्र भी साथ लाना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी का अध्ययन कर लें।

Indian Navy Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, Physical Fitness Test और मेडिकल परीक्षण के आधार पर तैयार की जाने वाली मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Indian Navy AA & SSR Feb 2020 batch : परीक्षा पैटर्न
-उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा पैटर्न के लिए वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें। हालांकि, परीक्षा एक घंटे की होगी और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा।

Indian Navy AA & SSR Feb 2020 batch : पे स्केल
ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को स्टाइफंड के रूप में 14 हजार 600 रुपए दिए जाएंगे। ट्रेनिंग पूरी होने पर उम्मीदवारों को Level 3 of the Defence Pay Matrix (Rs 21,700-Rs 69,100) में रखा जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को नियमानुसर अन्य भत्ते देय होंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / Indian Navy AA, SSR Feb 2020 batch एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो