आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी : 500 रुपए
हरियाणा के एससी/बीसी/ईएसएम : 125 रुपए
हरियाणा के दिव्यांग (करीब 40 प्रतिशत अशक्ता) : नि:शुल्क
hpsc recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 10
-जिला न्यायवादी (ग्रुप ए) : 3
-लेखापरीक्षक अधिकारी सहकारी समिति (गु्रप बी) : 4
-सहायक निदेशक (पुरालेख) ग्रुप बी : 2
-चुनाव तहसीलदार (क्लास-2) : 1
पात्रता मापदंड
-जिला न्यायवादी : उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से विधि डिग्री हासिल की हो।
-लेखापरीक्षक अधिकारी सहकारी समिति : आवेदक के पास द्वितीय श्रेणी या उससे ऊपर में वाणिज्य में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। उम्मीदवार के पास अगर सहकारिता में डिप्लोमा भी है तो ऐसे उम्मीदवारों को वरियता दी जाएगी।
-सहायक निदेशक (पुरालेख) : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से द्वितीय श्रेणी में एमए (इतिहास) की डिग्री हासिल की हो। साथ ही उनके पास अभिलेखागार (देखरेख) में डिप्लोमा भी हो।
-चुनाव तहसीलदार : उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या समकक्ष होना चाहिए।
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि सभी पदों के लिए अपनी पात्रता, आयु सीमा और वेतन मान जानने के लिए आधिकारिक विज्ञापन का अच्छे से अध्ययन कर लें।
आधिकारिक विज्ञापन
http://hpsc.gov.in/Instructions/2018/Instructions_2_2018.pdf
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।