scriptवन अनुसंधान संस्थान में तकनीशियन, असिस्टेंट, स्टोर कीपर सहित 98 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | FRI Forest Guard, Technician recruitment, Apply for 98 posts | Patrika News
जॉब्स

वन अनुसंधान संस्थान में तकनीशियन, असिस्टेंट, स्टोर कीपर सहित 98 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

FRI Forest Guard recruitment 2018, वन अनुसंधान संस्थान ( FRI ), देहरादून ने तकनीशियन, असिस्टेंट, स्टोर कीपर, ड्राइवर, क्लर्क,

Apr 01, 2018 / 05:10 pm

युवराज सिंह

fri
FRI Forest Guard recruitment 2018, वन अनुसंधान संस्थान ( FRI ), देहरादून ने तकनीशियन, असिस्टेंट, स्टोर कीपर, ड्राइवर, क्लर्क, फॉरेस्ट गार्ड एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त 98 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन अामंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
वन अनुसंधान संस्थान ( FRI ), देहरादून में रिक्त पदों का विवरणः
कुल पदः 98

पद नाम-
तकनीशियन
टेक्निकल असिस्टेंट
स्टोर कीपर
ड्राइवर ऑर्डनरी ग्रेड
लोअर डिवीज़न क्लर्क
फॉरेस्ट गार्ड
मल्टी टास्किंग स्टाफ

वन अनुसंधान संस्थान ( FRI ), देहरादून में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता व अनुभवः
– 10 वीं / आईटीआई / मोटर कार चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस / फायर फाइटिंग सर्टिफिकेट / 12 वीं / इंजीनियरिंग डिप्लोमा / स्नातक डिग्री (साइंस)।
– योग्यता के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमाः
उम्मीदवार की आयु 18-30 साल के बीच होनी चाहिए


आवेदन करने के लिए अंतिम तिथिः
21 अप्रैल 2018

वन अनुसंधान संस्थान ( FRI ), देहरादून में रिक्त पदों पर चयन प्रकियाः
उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

वन अनुसंधान संस्थान ( FRI ), देहरादून में रिक्त पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट के जरिए 21 अप्रैल 2018 तक अप्लाई कर सकते है।
आवेदन शुल्क : निःशुल्क


वेबसाइट : www.fri.res.in

FRI Forest Guard recruitment notification 2018:

वन अनुसंधान संस्थान ( FRI ), देहरादून ने तकनीशियन, असिस्टेंट, स्टोर कीपर, ड्राइवर, क्लर्क, फॉरेस्ट गार्ड एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त 98 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः

देहरादून शहर में घंटाघर से 7 कि॰मी॰ दूर देहरादून-चकराता मोटर-योग्य मार्ग पर स्थित भारतीय वन अनुसंधान संस्थान भारत का सबसे बड़ा वन आधारित प्रशिक्षण संस्थान है। भारत के अधिकांश वन अधिकारी इसी संस्थान से आते हैं। वन अनुसंधान संस्थान का भवन बहुत शानदार है तथा इसमें एक संग्रहालय भी है।
इसकी स्थापना 1906 में इंपीरियल फोरेस्ट इंस्टीट्यूट के रूप में की गई थी। यह इंडियन काउंसिल ऑफ फोरेस्ट रिसर्च एंड एडूकेशन के अंतर्गत एक प्रमुख संस्थान है। इसकी शैली ग्रीक-रोमन वास्तुकला है और इसके मुख्य भवन को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया जा चुका है। इसका उद्घघाटन 1921 में किया गया था और यह वन से संबंधित हर प्रकार के अनुसंधान के लिए में प्रसिद्ध है।

Hindi News / Education News / Jobs / वन अनुसंधान संस्थान में तकनीशियन, असिस्टेंट, स्टोर कीपर सहित 98 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो