भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) ने रिजल्ट सिर्फ उत्तर जोन (North Zone) के लिए जारी किया है। अन्य जोनों के लिए रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार फेज-1 ऑनलाइन परीक्षा 2019 में सफल हुए हैं, वे फेज-2 ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं।
FCI Result 2019 Phase 1 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर लॉग इन करें
–FCI Phase 1 result for North Zone 2019 लिंक पर क्लिक करें
-रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, कैपचा कोड एंटर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट
-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
FCI Result 2019 : कुल रिक्तियां
भारतीय खाद्य निगम में भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4 हजार 103 पदों को भरा जाएगा। भर्ती जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर टाइपिस्ट और एसिसटेंट पदों के लिए निकाली गई थी।
FCI Result 2019 : जरूरी तारीखें
-FCI Recruitment 2019 के लिए नोटिफिकेशन फरवरी, 2019 में जारी किया गया था।
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी, 2019 शुरू की गई थी।
-अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 मार्च, 2019 थी
-नॉर्थ जोन के लिए स्नष्टढ्ढ FCI Phase-1 online exam 2019 result 7 जुलाई को जारी किया गया
FCI Answer Key 2019 : फेज 1 मार्किंग स्कीम
FCI Phase-1 Online Exam 2019 में 100 प्रश्न पूछे गए थे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का था। गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काट लिया गया था। Phase-I Online Exam में मिले अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें।