EPFO अपने 135 क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए 65 लाख पेंशनर्स को पेंशन देता है। फरवरी में श्रम मंत्रालय ने EPS-95 के तहत पेंशन कम्युटेशन की व्यवस्था को बहाल करने के EPFO के फैसले को लागू कर दिया था। इससे 6.3 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।
पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। EPFO ने 868 करोड़ रुपए जारी किए हैं। अब खाते में रकम आएगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की कर्मचारी पेंशन योजना के तहत पेंशन फंड से आंशिक निकासी की सुविधा (कम्युटेशन) बहाल करने के फैसले को लागू करने के बाद अब ईपीएफओ (EPFO) ने 105 करोड़ रुपये के एरियर के साथ 868 करोड़ रुपये की पेंशन जारी की है।
•Jun 02, 2020 / 06:48 pm•
Jitendra Rangey
Hindi News / Education News / Jobs / पेंशनर्स के लिए खुशखबरी: EPFO ने जारी किए 868 करोड़ रुपए, खाते में आएगी रकम