scriptलोकसेवा आयोग की परीक्षा में दंपती को मिला पहला और दूसरा स्थान | Chhattisgarh PSC : Husband and wife get 1st, 2nd position | Patrika News
जॉब्स

लोकसेवा आयोग की परीक्षा में दंपती को मिला पहला और दूसरा स्थान

Chhattisgarh Public Service Commission exam : छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी (Chief municipal officer) (सीएमओ) (CMO) पद के लिए आयोजित परीक्षा में एक दंपती ने पहला और दूसरा स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया।

Jul 29, 2019 / 12:35 pm

जमील खान

UP Board exam 2021

UP Board exam 2021

Chhattisgarh Public Service Commission exam : छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी (Chief municipal officer) (सीएमओ) (CMO) पद के लिए आयोजित परीक्षा में एक दंपती ने पहला और दूसरा स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। संभवत: यह पहला मौका होगा, जब पति-पत्नी प्रतियोगी परीक्षा की प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट) (Merit List) में पहले दो स्थानों पर रहे हों। बिलासपुर जिले की बिल्हा पंचायत में एडीओ के पद पर पदस्थ विभा सिंह और उनके पति अनुभव सिंह ने लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद की चयन परीक्षा में हिस्सा लिया था।

अनुभव मूलरूप से रायपुर के रहने वाले हैं, मगर पत्नी की पदस्थापना के कारण वे बिलासपुर में रहकर ही परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इस सफलता से विभा व अनुभव दोनों बेहद खुश हैं, क्योंकि पीएससी की मेरिट लिस्ट में पति-पत्नी क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। अनुभव ङ्क्षसह को 300 में से 278 और विभा को 268 अंक मिले हैं। दोनों एक दशक से पीएससी की तैयारी कर रहे थे। अब कामयाब हुए तो इस तरह कि इतिहास रच दिया।

Hindi News / Education News / Jobs / लोकसेवा आयोग की परीक्षा में दंपती को मिला पहला और दूसरा स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो