scriptBMRC recruitment 2019 : 193 पदों के लिए निकली भर्ती, प्रतिमाह मिलेंगे 80 हजार रुपए | BMRC recruitment 2019 : Apply for 193 posts till April 8 | Patrika News
जॉब्स

BMRC recruitment 2019 : 193 पदों के लिए निकली भर्ती, प्रतिमाह मिलेंगे 80 हजार रुपए

Bangalore BMRC recruitment 2019 : बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Bangalore Metro Rail Corporation) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Mar 17, 2019 / 01:21 pm

जमील खान

Bangalore BMRC recruitment 2019

BMRC

Bangalore BMRC recruitment 2019 : बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Bangalore Metro Rail Corporation) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार इन पदों के लिए 8 अप्रेल, 2019 (शाम 4 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसके प्रिंटआउट को शैक्षिक योग्यता के सर्टिफिकेटों और अन्य जरूरी दस्तावेज के साथ इस पते पर भेजना होगा :

‘General Manager(HR), Bangalore Metro Rail Corporation Limited, III Floor, BMTC Complex, K.H.Road, Shanthinagar, Bengaluru 560027। हालांकि, लिफाफे पर उम्मीदवारों को “APPLICATION FOR THE POST OF (designation applying for)’ भी लिखना होगा।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन 8 अप्रेल को शाम 4 बजे तक पहुंच जाने चाहिए। इसके बाद पहुंचे आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर जॉब लेटर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उन्हें तीन साल के अनुबंध पर रखा जाएगा।

BMRC recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-अधिशाषी इंजीनियिर (Executive Engineer)

-सहायक अधिशाषी इंजीनियर (Asst. Executive Engineer)

-सहायक इंजीनियर (Assistant Engineer)

-अनुभाग इंजीनियर (Section Engineer)

BMRC recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शिक्षा : उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। assistant engineer और section engineer पदों के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारी उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं।

उम्र सीमा : इन पदों के लिए ऊपरी उम्र सीमा अलग अलग है।
अधिशाषी इंजीनियिर (Executive Engineer) : 50 साल

सहायक अधिशाषी इंजीनियर (Asst. Executive Engineer) : 45 साल

अनुभाग इंजीनियर (Section Engineer) : 35 साल

सहायक इंजीनियर (Assistant Engineer) : 40 साल

काम का अनुभव
इन पदों के लिए क्चरूक्रष्ट ने अलग अलग कार्य अनुभव मांगा है। अधिशाषी इंजीनियिर के लिए उम्मीदवार के पास 12 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। सहायक अधिशाषी इंजीनियर के लिए उम्मीदवारों से आठ साल का अनुभव मांगा गया है। सहायक इंजीनियर के लिए डिग्री धारक उम्मीदवारों के पास पांच साल का अनुभव होना चाहिए, जबकि डिप्लोमा धारक के पास आठ साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। अनुभाग इंजीनियर के लिए डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए तीन और डिप्लोमा धारक उम्मीदवारों के लिए 6 साल का कार्य अनुभव मांगा गया है।

BMRC recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट bmrc.co.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘careers’ लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद ‘apply online’ लिंक पर अप्लाई करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया होमपेज खुलेगा। ‘application form’ पर क्लिक करें

-नोटिफिकेशन, पद का चयन करें

-सामान्य सूचना का इस्तेमाल कर रजिस्टर करें

-फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट ले लें

BMRC recruitment 2019 : वेतनमान
-अधिशाषी इंजीनियिर (Executive Engineer) : 80 हजार रुपए

-सहायक अधिशाषी इंजीनियर (Asst. Executive Engineer) : 65 हजार रुपए

-सहायक इंजीनियर (Assistant Engineer) : 50 हजार रुपए

-अनुभाग इंजीनियर (Section Engineer) : 36 हजार रुपए

Hindi News / Education News / Jobs / BMRC recruitment 2019 : 193 पदों के लिए निकली भर्ती, प्रतिमाह मिलेंगे 80 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो