scriptझुंझुनूं में कौनसी गोशाला रही पहले व दूसरे स्थान पर , यहां देखें पूरी लिस्ट | Which cow shed stood first and second in Jhunjhunu, see the complete list here | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में कौनसी गोशाला रही पहले व दूसरे स्थान पर , यहां देखें पूरी लिस्ट

प्रथम जमवाय माता गोशाला भौड़की, दूसरी गोपाल गोशाला झुंझुनूं व तृतीय पिंजरापोल गोशाला बिसाऊ रही।

झुंझुनूOct 09, 2024 / 12:23 am

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं में गोशाला के कार्यक्रम में मौजूद अति​थि।

राजस्थान के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सरकार ने गोशालाओं का अनुदान बढाया है। इनके लिए अनेक सुविधाएबढा़ई हैं। आने समय में गोशालाओं के लिए और सुविधा बढाई जाएंगी।
झुंझुनूं के खेमी शक्ति मन्दिर परिसर में जिला गो सेवा समिति के जिला स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन में उन्होंने गोशाला के संचालन, अनुदान, भूमि, चारा, अन्य प्रशासनिक समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं से गोपालकों को सहायता व संबल प्रदान कर रही है। इस दौरान जिले की सर्वश्रेष्ठ 3 गोशालाओं की घोषणा की गई । जिसमें प्रथम जमवाय माता गोशाला भौड़की, दूसरी गोपाल गोशाला झुंझुनूं व तृतीय पिंजरापोल गोशाला बिसाऊ रही। सांत्वना पुरस्कार पिलानी गोशाला को दिया गया। जिसके प्रतिनिधियों को 20 अक्टूबर 2024 को पिलानी गोशाला में सम्मानित किया जाएगा।

स्मारिका का विमोचन

सम्मेलन में जिला समिति की ओर से प्रकाशित कामधेनु स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इसमें पूरे जिले की गोशालाओं का विवरण प्रकाशित किया गया है। स्वागत उदबोधन समिति अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता व कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन सिंह जानू ने दिया। संचालन कैलाश व्यास लिखवा ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में रमाकान्तटीबड़ा मुंबई, बनवारी लाल सैनी, महेंद्र चंदवा, प्रांत प्रचारक बाबूलाल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेश सूरा, बजरंगलाल सोलानावाला जयपुर, राजकुमार टीबड़ा, श्यामसुन्दर सौंथलिया मुम्बई, रतनलाल जाखोदिया दिल्ली, वी. एन. शर्मा चैन्नई व रामप्रकाश बिरमीवाला बिसाऊ रहे।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में कौनसी गोशाला रही पहले व दूसरे स्थान पर , यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो