scriptरेलवे पर करगिल में तिरंगा लहराते फौजी और लोक देवता की पेंटिंग में दिखेगा शेखावाटी लुक, इसी साल से शुरू होगा स्टेशन का नया भवन | Shekhawati Look At Jhunjhunu Railway Station Kargil And Lok Devta Photos Under Amrit Bharat Yojana | Patrika News
झुंझुनू

रेलवे पर करगिल में तिरंगा लहराते फौजी और लोक देवता की पेंटिंग में दिखेगा शेखावाटी लुक, इसी साल से शुरू होगा स्टेशन का नया भवन

Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर करीब पंद्रह करोड़ रुपए की लागत से कार्य किए जा रहे हैं। अब स्टेशन के दो गेट होंगे।

झुंझुनूJan 23, 2025 / 01:51 pm

Akshita Deora

Jhunjhunu Railway Station: करगिल की पहाड़ी पर तिरंगा लहराते वीर फौजी, मिनार वाले पनघट पर पानी भरती महिलाएं, ऊंट पर यात्रा करते किसान, दही बिलौती महिला व विदेश जाते पति को निहारती पत्नी। झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन के नए वेटिंग हॉल,टिकट विंडो व कैफेटरिया में अब ऐसी ही पेटिंग नजर आने लगी है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर करीब पंद्रह करोड़ रुपए की लागत से कार्य किए जा रहे हैं। अब स्टेशन के दो गेट होंगे। एक प्रवेश करने का व दूसरा बाहर निकलने का। प्रवेश करने के लिए बने नए गेट के सामने ही नया भवन बनाया जा रहा है। इसमें ऊपर कैफेटरिया, टिकट विंडो, वेटिंग एरिया रहेगा। इसी जगह पेटिंग बनाई जा रही है।

लोक देवता भी नजर आएंगे

स्टेशन पर एक तरफ लोकदेवता तेजाजी व दूसरी तरफ गोगाजी की पेंटिंग बनाई गई है। साथ ही रात को जेल में पुस्तक पढ़ते भगत सिंह, बैलगाड़ी पर सवारी करता परिवार सहित कई पेंटिंग बनाई जा रही है। पेंटिंग करने वाले कलाकार मंडावा के चंद्रभान आर्य व सुभाष खोआ ने बताया कि यहां करीब एक माह से काम चल रहा है। पेंटिंग बनाने का कार्य होली तक पूरा होने की संभावना है। वे करीब बीस वर्ष से शेखावाटी की संस्कृति को दिखानी वाली पेंटिंग बना रहे हैं। वे मंडावा, फतेहपुर, नवलगढ़ रामगढ़ सहित शेखावाटी के प्रसिद्ध टूरिस्ट होटल व हवेलियों में ऐसी पेटिंग बनाते हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगी ये खास सुविधाएं

यह कार्य भी होंगे


-स्टेशन के रोड को चौड़ा किया जाएगा।

-नए तरीके के फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे।

-पार्किंग की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी।

Jhunjhunu Railway Station
-प्रकाश, छाया व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पहले से बेहतर की जाएगी।
-आरामदायक कुर्सियां व वेटिंगरूम बनाए जाएंगे।

-दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा की जाएगी।

-बड़े शहरों की तर्ज पर टिकट विंडो बनेगी।

-यात्रियों के लिए भोजन व नाश्ते की व्यवस्था के लिए कैफेटरिया बनाया जा रहा है।
-प्लेटफार्म पर छायादार स्थान बढाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

महाकुंभ से बढ़ा राजस्थान का रोजगार, रोज हजारों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु, राजस्थानी हलवाई बना रहे भंडारा

Jhunjhunu Railway Station

मूल स्वरूप यथावत रहेगा


स्टेशन का मूल स्वरूप यथावत रहेगा। इसमें किसी प्रकार की छेडछाड़ नहीं की जाएगी। अभी जो स्टेशन का मुख्य भवन है उसके दाईं तरफ नया भवन बनाया जा रहा है।

Hindi News / Jhunjhunu / रेलवे पर करगिल में तिरंगा लहराते फौजी और लोक देवता की पेंटिंग में दिखेगा शेखावाटी लुक, इसी साल से शुरू होगा स्टेशन का नया भवन

ट्रेंडिंग वीडियो