अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपे ज्ञापन में आरोपी अध्यापक मनोज कुमार बेनीवाल को बर्खास्त करने और प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य का भी स्थानांतरण करने की मांग की। पुलिस प्रशासन से भी आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।
गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को अध्यापक मनोज कुमार बेनीवाल ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। बताया जा रहा है कि उस समय कक्षा में दो बच्चे ही थे, जिसमें से एक बच्चे को पानी पीने के लिए भेज दिया। पीछे से छात्रा को अकेला देख अध्यापक ने अश्लील हरकत व छेड़छाड़ की।
उधर, चित्तौड़गढ़ में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेरा के संस्था प्रधान और एक शिक्षिका का अशोभनीय वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।