scriptझुंझुनूं में कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, शिक्षक सहित दो की मौत | Car collides with bike in Jhunjhunu, two people die | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, शिक्षक सहित दो की मौत

सीकर-झुंझुनूं सड़क मार्ग पर ढिगाल टोल बूथ के पास गुरुवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में एक शिक्षक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे जयपुर रेफर किया गया है।

झुंझुनूJan 23, 2025 / 09:50 pm

Kamlesh Sharma

accident in jhnjhunu
झुंझुनूं। सीकर-झुंझुनूं सड़क मार्ग पर ढिगाल टोल बूथ के पास गुरुवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में एक शिक्षक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे जयपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद कार पलट गई, जबकि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
पुलिस के अनुसार सीकर-झुंझुनूं रोड पर ढिगाल टोल बूथ के पास गुरुवार शाम साढ़े चार बजे के करीब कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार डूलानिया निवासी बाबूलाल (38) और बाइक सवार सांगासी हाल जयपुर निवासी अरविंद चौधरी (58) , विकास कुलहरि (48) को एम्बुलेंस की मदद से बीडीके अस्पताल लाया गया। जहां पर बाबूलाल व अरविंद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि विकास की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से वृद्ध की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल, भात देकर लौट रहे थे

सरकारी शिक्षक था बाबूलाल, छुट्टी लेकर गांव आ रहा था

पिलानी थाना क्षेत्र के डूलानियां गांव का रहने वाला बाबूलाल सरकारी स्कूल में द्वितीय श्रेणी शिक्षक था। उसकी चितौड़गढ़ के बेगू में ड्यूटी थी। गुरुवार को छुट्टी लेकर कार से अपने घर आ रहा था।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, शिक्षक सहित दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो