सिंचाई व पेयजल के लिए जूझ रहा शेखावाटी
झुंझुनूं, चूरू, सीकर व नीमकाथाना जिले के लोग पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई के पानी के लिए भी जूझ रहे हैं। जबकि चारों जिलों में कई दशकों से दोनों ही बड़ी पार्टियों से जुड़े प्रतिनिधि नहर के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे हैं। लेकिन नहर का पानी आज तक नहीं पहुंच पाया है। यहां तक की इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी भी शेखावाटी अंचल के दस फीसदी हिस्से तक नहीं पहुंच पाया है।