scriptझुंझुनूं में कितना रहा सोमवार का तापमान | Know what was the temperature in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में कितना रहा सोमवार का तापमान

झुंझुनूं जिले के पिलानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया।

झुंझुनूNov 18, 2024 / 11:53 pm

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं में सुबह सर्दी रही।

राजस्थान के शेखावाटी अंचल में दो दिन से सर्दी बढ़ गई है। दिन के बाद अब रात का पारा भी गिर गया है। झुंझुनूं जिले के पिलानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन में रात का पारा 3.3 डिग्री गिर गया। वहीं अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया। सुबह हल्का कोहरा छाया, दृश्यता एक किलोमीटर रही। कोहरे का ज्यादा असर नहीं रहा। सुबह सर्दी के कारण लोग ठिठुरते नजर आया। हालांकि दिन का तापमान बढ़ा है।

लोग तापने लगे अलाव

सोमवार को आसमान में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण जहां आवागमन बाधित रहा। वहीं सर्दी ने भी अपना रंग दिखाया। वैसे अबकी बार सर्दी का आगमन देर से रहा है। नवंबर महीना बीत जाने को है। लेकिन अब एक-दो दिन से ही सर्दी का असर दिखने लगा है। बढ़ी सर्दी के कारण लोग अलाव तापने लगे। यहां तक की पशु, पक्षियों को भी अलाव सुहाने लगा। कस्बे के सिरोही सड़क मार्ग पर लोगों के साथ एक नंदी भी अलाव के पास नजर आया।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में कितना रहा सोमवार का तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो