पूरे जिले में प्री मानसून की बरसात नहीं हुई है। कई जगह किसानों ने बुवाई शुरू कर दी है। जहां पर बरसात नहीं हुई हैं , वहां पर किसान बुवाई की तैयारियों में जुटे हुए हैं। विभाग की ओर से इस बार तीन लाख नौ हजार रूझान में बुवाई का लक्ष्य रखा है। नौतपा में इस बार जबरदस्त गर्मी पडऩे से मानसून में अच्छी बरसात के संकेत हैं। इससे जिले में बुवाई का रकबा बढऩे की उम्मीद है। पीसी बुनकर, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग झुंझुनूं
कृषि विभाग के पिछली बार हुई बुवाई की तुलना की जाए तो इस बार 48 हजार हेक्टेयर से ज्यादा बुवाई का लक्ष्य रखा गया है। पिछली बार करीब 2 लाख 61 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसल की बुवाई हुई थी।
जिले में अब तक किसान चार हजार छह सौ हेक्टेयर में कपास की बुवाई कर चुके हैं। इसके अलावा पशुओं के लिए चारे की भी काफी बुवाई हो चुकी है। इस बार जिले में 73000 हजार हेक्टेयर में कपास समेत अन्य व्यवसायिक फसलों की बुवाई की जाएगी।
फसल बुवाई लक्ष्य हेक्टेयर में बाजरा 160000 मूंग 40000 मुंगफली 13000 कपास 17000 गवार 50000 चंवला 23000